Surprise Me!

Govinda के भांजे Krushna Abhishek ने मामी Sunita को लेकर बहुत कुछ कहा | Bollywood News

2019-12-04 4 Dailymotion

#krushnaabhishek #govinda #kapilsharma<br /><br />गोविंदा मामा और सुनीता मामी को हमें सजा देने का पूरा अधिकार है. उन्होंने हमेशा हमारी देखभाल की है. सुनीता मामी एक शानदार महिला हैं. इस लड़ाई के बाद मैंने महसूस किया है कि मामी मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं और यही वजह है कि वो मुझसे नाराज हैं. आप अजनबियों से नाराज नहीं होते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अब इसे खत्म करना चाहिए. गुस्सा भुलाकर बस मुझे गले से लगा लें. मैं चाहता हूं कि वे मुझे घर बुलाएं, डांटे, पीटे, सवाल करें, लेकिन इस लड़ाई को खत्म करें. मैं यही चाहता हूं’.

Buy Now on CodeCanyon